प्रश्न 1- किसे कम्प्यूटर का पितामह कहा जाता है।
उत्तर - चार्ल्स बैबेज को ।
प्रश्न 2- सर्वप्रथम आधुनिक कम्प्यूटर की खोज कब हुई ।
उत्तर - 1946 में ।
प्रश्न 3- विश्व का सर्वाधिक कम्प्यूटरों वाला देश कौन सा है।
उत्तर - संयुक्त राष्ट्र अमेरिका ।
प्रश्न 4- कम्प्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है।
उत्तर - 2 दिसम्बर को ।
प्रश्न 5- कम्प्यूटर के सन्दर्भ में A.L.U का तात्पर्य है।
उत्तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।
प्रश्न 6- भारत में प्रथम व्यावसायिक कम्प्यूटर कहां स्थापति किया गया था।
उत्तर - मुम्बई में ।
प्रश्न 7- चार्ल्स बैंबेज द्वारा निर्मित एनालिटिकल इंजन किस किस्म का कम्प्यूटर था ।
उत्तर - मेकैनिकल ।
प्रश्न 8- विश्व का प्रथम सुपर कम्प्यूटर का निर्माण किस कम्प्ानी ने किया ।
उत्तर - सीआरसी ने ।
प्रश्न 9- डिजिटल कम्प्यूटर कौन से देश में विकसित किया गया ।
उत्तर - U.S.A में ।
प्रश्न 10- आई बी एम का पूरा नाम क्या है।
उत्तर - इंटरनेशनल बिजनेस मशीन ।
प्रश्न 11- बारकोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर का अर्थ क्या’ है।
उत्तर - क्विक रिस्पांस कोड ।
प्रश्न 12- ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दवलियों में, शब्द वीएफएस (VFS) किसका संक्षिप्त नाम है।
उत्तर - वर्चुअल फाइल सिस्टम ।
प्रश्न 13- आई बी एम मेनफ्रेम पर उपयोग की जाने वाली स्क्रिप्टिंग भाषा जेसीएल का पूर्ण रूप क्या है।
उत्तर - जॉब कंट्रोल लैंग्वेज ।
प्रश्न 14- विंडोज ओ. एस. में टास्क मैनेजर यूटिलिटी को कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग करके खोला जा सकता है।
उत्तर - CTRL + ALT + DEL ।
प्रश्न 15- नेटवर्क शब्दावली में, डीएचसीपी (DHCP) का पूर्ण रूप है।
उत्तर - डायनामिक होस्ट कॉन्फिगरेशन प्रोटोकॉल ।
प्रश्न 16- वह कौन सा कम्यू्टर प्रोग्राम है जो कम्यूटर उपयोग में न होने की स्थिति में स्क्रीन को ब्लैन्क कर देता है या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्तर - स्क्रीन सेवर ।
प्रश्न 17- कम्यूटर थ्रेट्स शब्दावलियों में, कम्यूटर कीबोर्ड पर दवाई गयी कुंजियों को रिकॉर्ड करने की गतिविधि को किस रूप में जाना जाता है।
उत्तर - कीबोर्ड कैप्चरिंग ।
प्रश्न 18- अमुद्रित डिजिटल दस्तावेज फाइल को अक्सर किस रूप में जाना जाता है।
उत्तर - सॉफ्ट कॉपी ।
प्रश्न 19- विंडोज ओ. एस. में ‘’ WINDOWS LOGO + L ‘’ की बोर्ड शॉर्टकट का उपयोग होता है।
उत्तर - कम्यूजटर को लॉक कर देगा ।
प्रश्न 20- ब्लिंकिंग प्वॉइंट जो टेक्ट में आपकी स्थिति को दर्शाता है , उसे क्या कहते है।
उत्तर - कर्सर ।
प्रश्न 21- एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जो डेटा को इनफार्मेशन में कनवर्ट करते हुए प्रोसेस करता है। ।
उत्तर - प्रोसेसर ।
प्रश्न 22- पैक मैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था।
उत्तर - खेल ।
प्रश्न 23- किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ।
उत्तर - ब्लेज पास्कल ने ।
प्रश्न 24- सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है।
उत्तर - डिजिटल कंप्यूटर ।
प्रश्न 25- CARY क्या है।
उत्तर - सुपर कंप्यूटर ।
प्रश्न 26- मल्टी प्रोग्रामिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर से शुरू हुआ था ।
उत्तर - तृतीय पीढ़ी ।
प्रश्न 27- विश्व में सबसे पहला कंप्यूटर कब बना ।
उत्तर - 1976 में ।
प्रश्न 28- भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ।
उत्तर - सिद्धार्थ ।
प्रश्न 29- सबसे तेज कंप्यूटर होता है।
उत्तर - सुपर कंप्यूटर ।
प्रश्न 30- माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कम्प्यूटर है।
उत्तर - चतुर्थ पीढ़ी का ।
प्रश्न 31- भारत में निर्मित परम कम्प्यूटर किस प्रकार का कम्प्यूटर है।
उत्तर - सुपर कंप्यूटर ।
प्रश्न 32- गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश मे हुआ ।
उत्तर - चीन में ।
प्रश्न 33- IMAC एक प्रकार का है।
उत्तर - मशीन ।
प्रश्न 34- एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ।
उत्तर - चार्ल्स बैबेज ने ।
प्रश्न 35- कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है।
उत्तर - वॉन न्यूमान ।
प्रश्न 36- इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है।
उत्तर - जे. एस. किल्बी ।
प्रश्न 37- चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है।
उत्तर - आयरन ऑक्साड ।
प्रश्न 38- डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।
उत्तर - गणना ।
प्रश्न 39- भारत में विकसित परम सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया ।
उत्तर - C-DAC !
प्रश्न 40- किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर ENIAC को बनाया था ।
उत्तर - प्रेस्पर एकर्ट और जॉन मोशले ने ।
best content
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.