प्रश्न 1- भारत ने सुपर कम्प्यूटर परम का निर्माण कहा किया ।
उत्तर - पूणे में ।
प्रश्न 2- कम्प्यूटर में प्रयुक्त आईसी चिप बनी होती है।
उत्तर - सिलिकान की ।
प्रश्न 3- संसार का पहला गणक यंत्र है।
उत्तर - अबेकस ।
प्रश्न 4- माइक्रो प्रोसेसर का अविष्कार किस कंम्पनी ने किया ।
उत्तर - इंटेल ने ।
प्रश्न 5- संसार का प्रथम प्रोगामर किसे माना जाता है।
उत्तर - लेडी एडा आगस्टा ।
प्रश्न 6- कम्प्यूटर का मस्तिष्क कहलाता है।
उत्तर - सीपीयू ।
प्रश्न 7- कम्प्यूटर के संदर्भ में ALU का तात्पर्य है।
उत्तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।
प्रश्न 8- इनपुट का आउटपुट में रूपांतरण किया जाता है।
उत्तर - सीपीयू द्वारा ।
प्रश्न 9- कम्प्यूटर में जाने वाले डाटा को कहते है।
उत्तर - इनपुट ।
प्रश्न 10- सीपीयू का कौन सा भाग आकलन करता है। और निर्णय लेता है।
उत्तर - अरिथमेटिक लॉजिक यूनिट ।
प्रश्न 11- वर्ड में किस विशेषता, स्वचालित रूप से कुछ स्पेलिंग टाइपिंग, कैपिटलाइनेशन या व्याकरण त्रुटियों को सही करती है।
उत्तर - ऑटोकरेक्ट !
प्रश्न 12- एमएस-एक्सेल में पहले कॉलम से अंतिम कॉलम में जाने और वापस आने के लिए कौन से कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग किया जाता है।
उत्तर - CTRL + RIGHT ARROW , CTRL + LEFT ARROW !
प्रश्न 13- एक वितरक की दो अलग शाखाओं से बिक्री की तुलना करने के लिए किस प्रकार का चार्ट उपयोगी हो सकता है।
उत्तर - बार चार्ट !
प्रश्न 14- ‘’ Telent ‘’ एक एप्लिकेशन लेयर प्रोटोकॉल है, जिसका अर्थ है।
उत्तर - टेलिटाइप नेटवर्क !
प्रश्न 15- इंटरनेट द्वारा कई उपयोगकर्ताओं और सिस्टम के बीच फाइल्स और डॉक्यूमेंट्स के शेयरिंग, प्रोसेसिंग और मैनेजमेंट को क्या कहते है।
उत्तर - ऑनलाइन कोलॅबोरेशन !
प्रश्न 16- संक्षेपाक्षर SCSI का पूरा अर्थ क्या है।
उत्तर - स्मॉल कम्यूटर सिस्टिम इंटरफेस !
प्रश्न 17- स्मार्ट कार्ड तकनीकों में सिम का अर्थ होता है।
उत्तर - सबस्क्राइबर आईडेंटिटी मोड्यूल !
प्रश्न 18- ऑपरेटिंग सिस्टम शब्दावली में , API किसका संक्षेपाक्षर है।
उत्तर - ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस !
प्रश्न 19- इस तरह का वैबकैम जिसे निगरानी के लिए लगाया जाता है और जो कम्यूटर नेटवर्क तथा इंटरनेट के जरिये डेटा भेजता है तथा प्राप्त कर सकता है उसे क्या कहते है ।
उत्तर - नेटकैम !
प्रश्न 20- वह सॉफ्टवेयर जिसका उध्देश्य किसी व्यक्ति या संगठन की जानकारी में आए बिना उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होता है। उसे क्या कहते है।
उत्तर - स्पाईवेयर !
प्रश्न 21- की - बोर्ड में Function Key की संख्या कितनी होती है।
उत्तर - 12 ।
प्रश्न 22- किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है।
उत्तर - लाइन प्रिंटर ।
प्रश्न 23- L.C.D का पूरा नाम क्या होता है।
उत्तर - Liquid Crystal Display !
प्रश्न 24- कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है।
उत्तर - मॉनिटर ।
प्रश्न 25- गेम खेलना किस से आसान हो जाता है।
उत्तर - जॉयस्टिक से ।
प्रश्न 26- अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते है।
उत्तर - बारकोडस ।
प्रश्न 27- मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जाता है।
उत्तर - हॉरिजॉन्टली ।
प्रश्न 28- पहला कंप्यूटर माउस किसने बनाया था ।
उत्तर - डगलस एन्जलबर्ट ।
प्रश्न 29- जब पीसी पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते है, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है।
उत्तर - रैम में ।
प्रश्न 30- सेलफोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है।
उत्तर - Cache !
प्रश्न 31- इंटरनल स्टोरेज किस प्रकार का स्टोरेज है।
उत्तर - प्राइमरी ।
प्रश्न 32- डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में विभाजित करने की प्रक्रिया क्या है।
उत्तर - फॉर्मेटिग ।
प्रश्न 33- मदरबोर्ड के कंफोंनेन्ट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है।
उत्तर - Bus ।
प्रश्न 34- पी. सी. का पूरा नाम है।
उत्तर - पर्सनल कंप्यूटर ।
प्रश्न 35- एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते है उसे क्या कहते है।
उत्तर - पोर्ट ।
प्रश्न 36- विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डो से कौन सा पोर्ट जोडता है।
उत्तर - MIDI !
प्रश्न 37- संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है।
उत्तर - मदरबोर्ड ।
प्रश्न 38- डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है।
उत्तर - डिस्क ड्राइव ।
प्रश्न 39- एक्सपैंशन कार्ड किसमें इन्सर्ट किए जाते है।
उत्तर - स्लॉट में ।
प्रश्न 40- कंप्यूटर की घडी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है।
उत्तर - बिट में ।
एक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.