CPCT का पूरा नाम क्या है? –
Full form of CPCT – “Computer Proficiency Certification Test”
अब आप जान गए होंगे Full form of CPCT यानि CPCT का पूरा नाम क्या है? अब CPCT course से जुड़े और भी प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करेंगे।
CPCT परीक्षा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कराई जाती है। यह उन छात्रों के लिए है। जो मध्य प्रदेश में Computer Operator या Office Assistant के पद पर सरकरी नौकरी प्राप्त करना चाहते है, और कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी रखते है। क्योंकि आज के समय में कंप्यूटर का ज्ञान होना अनिवार्य हो गया है। इसके साथ आपको अंग्रेजी और हिंदी कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए।
CPCT क्या है? – CPCT kya hai
Computer Proficiency Certification Test मध्य प्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (MAP-IT) द्वारा संचालित किया गया है।
इस परीक्षा को देने बाद सफल छात्रों को CPCT प्रमाण पत्र प्राप्त होता है। जोकि 2 साल तक वैध होता है।
CPCT हर 2 महीने में आयोजित होती है इसमें Objective type questions और typing (हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग दोनों) का test होता है।
इसे उत्तीर्ण करने के बाद government sector में job प्राप्त करना आसान हो जाता है।
CPCT के लाभ – Benefits of CPCT
Full form of cpct जानने के बाद आपके मन में अब यह सवाल आ रहा होगा की इस परीक्षा को पास करने से क्या लाभ होगा।
आप इस प्रमाण पत्र का प्रयोग मध्य प्रदेश राज्य द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होने और interview में प्रवेश प्राप्त करने के लिए कर सकते है।
इसके उपयोग से आप कई प्रकार के पदों में आवेदन कर सकते है, जैसे की Data Entry Operator, Computer Operator, Assistant Grade-3, Steno / Speechwriter, Hindi Typist, English Typist आदि।
इसका प्रयोग प्राइवेट सेक्टर की जॉब में भी आवेदन करने के लिए भी किया जा सकता है, जोकि आप इसे कंप्यूटर प्रमाण पत्र के रूप लगा सकते है।
CPCT की योग्यता – Eligibility Criteria
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आयु 18 वर्ष से अधिक और किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से उच्च माध्यमिक (12th) परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
CPCT में आवेदन कैसे करे- How to apply in CPCT?
- यदि आप CPCT का exam देना चाहते है, तो आपको CPCT Portal – www.cpct.mp.gov.in पर अपना registration करना होगा।
- इसमें आपको basic details fill करनी होगी साथ में फोटो,आधार कार्ड नंबर, signature और higher secondary की mark sheet भी लगनी पड़ेगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपका id number आपकी email id और मोबाइल नंबर पर send कर दिया जायेगा। जिससे आप login करके अपनी payment करना और admit card और score card download कर सकते है।
- इसकी रजिस्ट्रेशन fees 660/- सभी छात्रों के लिए है, और आप इसकी online payment कर सकते है।
- Registration और payment के बाद आपके मोबाइल नंबर या email id पर आपको exam date और exam center की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
CPCT कोर्स अवधि – Full form of CPCT
Exam की कुल अवधि 120 मिनट होती है। जिसमे से आपको 15 मिनट इंग्लिश, 15 मिनट हिंदी टाइपिंग टेस्ट और 15 मिनट निर्देशों को पढ़ने में लगेंगे।
Full form of CPCT में अब तक आपने जाना की CPCT क्या है? CPCT के लाभ, CPCT की योग्यता, CPCT में आवेदन कैसे करे,
CPCT कोर्स की अवधि के बारे में आगे आपके लिए यह जानना जरुरी है की CPCT का exam pattern कैसा होता है, इसका syllabus क्या है और टेस्ट का प्रतिरूप।
CPCT कोर्स परीक्षा – Exam Pattern
- यह परीक्षा केवल कंप्यूटर में संचालित की जाती है। जिसे हम online exam भी कहते है।
- इस परीक्षा के दो भाग होते है, पहले भाग में objective type question और दूसरे भाग में typing test होता है।
- इसमें प्रत्येक अभ्यर्थी को दोनों प्रकार के test में पास होना अनिवार्य है।
- इसमें test हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। प्रत्येक अभ्यर्थी को test की शरुवात में अपनी भाषा का चयन करना होगा।
- इस परीक्षा में कोई भी negative marking नहीं है।
Part 1 –
इसमें 75 Multiple choice question (MCQ) आते है (Maximum marks = 75)
Qualifying marks: 50% of total marks (37 marks)
Part 2 –
Hindi typing Test: maximum time = 15 minute
Font – Unicode
Keyboard Layout – Remington (Gail) या In-script (इन दोनों में से कोई एक)
English Typing Test: maximum time = 15 minute
Typing speed calculation – टाइपिंग स्पीड का मूल्यांकन शब्दों में प्रति मिनट (WPM) किया जाएगा।
Computer Layout Remington Gail For Hindi Typing
https://aaci.courses.store/13086
एक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.