IMEI Number क्या है l

IMEI Number क्या है l



IMEI Number प्रत्येक सेलुलर डिवाईस के लिए सार्वभौमिक विशिष्ट पहचान (Universal Unique Identity) स्थापित करता है. और उसे इंटरनेट पर अपनी पहचान दर्ज कराने का साधन उपलब्ध करवाता है. डिवाईस की पहचान स्थापित होने के बाद Subscriber (SIM) डेटा की अनुमति देते है और उसे इंटरनेट से जोड़ते है.
Terristrial Cellular Network का उपयोग करने वाले डिवाइसों की पहचान के लिए दिया गया सार्वभौमिक युनिक नंबर IMEI Number कहलाता है. जो आमतौर पर 15 अंकों का होता है जिसे फोन की बैटरी के नीचे एम्बेड किया जाता है.
Terristrial Cellular Network का मतलब होता है इंटरनेट तथा कॉलिंग के लिए के लिए धरती पर मौजूद एंटिनाओं (टावर्स) का उपयोग करने वाला नेटवर्क जिसमें 3GPPP (3rd Generation Partnership Project) द्वारा मोबाईल टेलिफोनी के लिए बनाए गए प्रोटोकॉल्स का उपयोग करने वाले नेटवर्क शामिल है. जैसे; GSM, GPRS, EDGE, LTE, VoLTE, 2G, 3G, 4G, 5G आदि.

Post a Comment

thank you for connecting with us.

और नया पुराने