cpct mcq 11





प्रश्‍न 1-
एक फाइल नाम के दो भाग हैं, जिन्‍हें एक बिंदु से विभाजित किया है। बिंदु से पहले के भाग को.........कहा जाता है, जबकि बिंदु के बाद वाले भाग को..........कहा जाता है।- 
उत्‍तर - प्राइमरी नेम, एक्‍सटेंशन 



प्रश्‍न 2-कौन सी कु्ंजी विंडोज टास्‍क मैनेजर पर तेजी से पहुंचने के लिए एक शॉर्टकट कुंजी है – 
उत्‍तर - Ctrl+Shift+Esc



प्रश्‍न 3-कौन से कमांड का उपयोग रजिस्‍ट्री एडीटर लॉन्‍च करने के लिए किया जाता है- 
उत्‍तर - RegEdit 



प्रश्‍न 4-एक विंडो के टाइटल बार पर डबल क्लिक करने से विंडो..............हो जायेगी- 
उत्‍तर - पुनर्स्‍थापित 



प्रश्‍न 5-24 बिट मैमोरी एड्रेस रजिस्‍टर (एमएआर) वाला एक सीपीयू........... मैमोरी तक एड्रेस कर सकता है। 
उत्‍तर - 16MB 



प्रश्‍न 6-इनपुट/आउटपुट पोर्ट के सन्‍दर्भ में, U.S.B.का FULLFORM- 
उत्‍तर - UNIVERSAL SERIAL BUS 



प्रश्‍न 7-C.P.U. के शब्‍द की लंबाई को किस रूप में माना जाता है- 
उत्‍तर - एक शब्‍द में बिट्स की संख्‍या 



प्रश्‍न 8-एक कम्‍प्‍यूटर सिस्‍टम बस में समानांतर तारों की संख्‍या को किस रूप में जाना जाता है- 
उत्‍तर - BUS WIDTH 



प्रश्‍न 9-कौन सी इकाई डेटा पर गणितीय कार्य करती है- 
उत्‍तर - ALU 



प्रश्‍न 10-विडियो कॉन्‍फ्रेहसिंग में किस प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है- 
उत्‍तर - VOIP 



प्रश्‍न 11-.........एक ऐसी वेबसाइट है जहां आमतौर पर एक जैसी रूचि वाले लोग आपस में चैट या मैसेज बोर्ड के माध्‍यम से बातचीत करते हैं- 
उत्‍तर - कम्‍यूनिटी वेबसाइट 



प्रश्‍न 12-...........एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है, जो किसी रिलायबल डेटा स्‍ट्रीम का फाइल एक्‍सेस, फाइल मैनेजमेंट और फाइल ट्रांसफर की सुविधा प्रदान करता है- 
उत्‍तर - SFTP 



प्रश्‍न 13-मल्‍टीपल सेल्‍स के वैल्‍यूस को कोन्‍कैटनेट/ज्‍वॉइन करने के लिए किस ऑपरेटर्स का इस्‍तेमाल किया जाता है- 
उत्‍तर - 



प्रश्‍न 14-किसका प्रयोग मल्‍टीपल रेंज के वैल्‍यू से एक न्‍यू रेंज में कम्‍बाइन करने के लिए किया जाता है- 
उत्‍तर - कन्‍सोलिडेट 



प्रश्‍न 15-किस कॉम्बिनेशन का प्रयोग वर्तमान में सक्रिय पंक्ति को हाइड करने के लिए किया जाता है – 
उत्‍तर - Ctrl+0 



प्रश्‍न 16-एक्‍सेल फंक्‍शन =LEN("HELLO ") का परिणाम क्‍या आएगा- 
उत्‍तर - रिक्‍त स्‍थान सहित स्ट्रिंग की लंबाई 



प्रश्‍न 17-एक्‍सेल टेम्‍प्‍लेट फाइल एक्‍सटेंशन क्‍या है- 
उत्‍तर - .XLTS 



प्रश्‍न 18-फॉन्‍ट साइज बढाने के लिए shortcut key- 
उत्‍तर - Ctrl+] 



प्रश्‍न 19-किसी document को print करने के लिए shortcut key- 
उत्‍तर - Ctrl+P 



प्रश्‍न 20-SUBSCRIPT के लिए shortcut key- 
उत्‍तर - Ctrl+= 



प्रश्‍न 21-SUPERSCRIPT के लिए shortcut key- 
उत्‍तर - Ctrl+Shift+ + 



प्रश्‍न 22-किसी डॉक्‍यूमेंट को बनाने के लिए, आप फाइल मेनू से...........कमाण्‍ड का इस्‍तेमाल करते हैं। 
उत्‍तर - NEW 



प्रश्‍न 23-ड्रॉप कैप का इस्‍तेमाल करते हुए किसी अक्षर को अधिकतम कितनी पंक्तियों तक ड्रॉप किया जा सकता है- 
उत्‍तर - 10 



प्रश्‍न 24-वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम द्वारा किस प्रकार की फाइल बनाई जाती है- 
उत्‍तर - डॉक्‍यूमेंट फाइल 



प्रश्‍न 25-प्रेजेंटेशन/स्‍लाइड शो तैयार करने के लिए आमतौर पर किस एप्‍ली‍केशन का प्रयोग किया जाता है- 
उत्‍तर - पॉवर प्‍वॉइंट 



प्रश्‍न 26-किसी डॉक्‍यूमेंट में किसी विशेष शब्‍द या वाक्‍यांश को ढूंढने का सबसे तीव्र एवं आसान तरीका.........कमाण्‍ड का इस्‍तेमाल करना है- 
उत्‍तर - find 



प्रश्‍न 27-एक डॉक्‍यूमेंट डिफॉल्‍ट रूप से.......... मोड में प्रिंट होता है- 
उत्‍तर - portrait 



प्रश्‍न 28-WINDOWS O.S. में सिस्‍टम विफल होने के मामले में, ऑपरेटिंग सिस्‍टम को इसकी पूर्व स्थिति में रिस्‍टोर किया जा सकता है, उसे क्‍या कहते है- 
उत्‍तर - RESTORE POINT 



प्रश्‍न 29-लाइब्रेरी ऑफ टेक्निकल डॉक्‍यूमेंटेशन, MSDN किसका संक्षिप्‍त रूप है - 
उत्‍तर - MICROSOFT DEVELOPER NETWORK 



प्रश्‍न 30-कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क के संबंध में, VPN का पूर्ण नाम..........है- 
उत्‍तर - वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क 



प्रश्‍न 31-COMPUTER में , एक ऑपरेशन जो डाटाबेस को उसकी पूर्व स्थिति में लौटा देता है, उसे क्‍या कहते हैं- 
उत्‍तर - ROLLBACK 



प्रश्‍न 32-WINDOWS O.S. में , फोल्‍डर के भीतर सभी फाइलों का चयन करने के लिए, किस SHORTCUT KEY का प्रयोग- 
उत्‍तर - Ctrl+A 



प्रश्‍न 33-.TIFF फाइल एक्‍सटेंशन किसका संक्षिप्‍त रूप है- 
उत्‍तर - TAGGED IMAGE FILE FORMAT 



प्रश्‍न 34-UNIX सिस्‍टम में, यूजर्स के बारे में आवश्‍यक जानकारी.........फाइल के तहत स्‍टोर की जाती है- 
उत्‍तर - /etc/passwd 



प्रश्‍न 35-वह सॉफ्टवेयर जिसका उद्देश्‍य किसी व्‍यक्ति या संगठन की जानकारी में आए बिना उसके बारे में जानकारी एकत्र करना होता है, उसे क्‍या कहते हैं- 
उत्‍तर - SPYWARE 



प्रश्‍न 36-एक तरह का वैबकैम जिसे निगरानी के लिए लगाया जाता है और जो कम्‍प्‍यूटर नेटवर्क तथा इंटरनेट के जरिये डेटा भेजता है तथा प्राप्‍त कर सकता है, उसे क्‍या कहते हैं- 
उत्‍तर - नेटकैम 



प्रश्‍न 37-एक्‍जीक्‍यूशन के लिए किसी कम्‍प्‍यूटर प्रोग्राम और/या प्‍लगइन को कॉपी और रजिस्‍टर करके तैयार किया जाता है, उस क्रिया को क्‍या कहते है- 
उत्‍तर - INSTALLATION 



प्रश्‍न 38-कम्‍प्‍यूटर के नेटवर्क सेटिंग्‍स को कौन सा नेटवर्क डायनोस्टिक कमाण्‍ड प्रदर्शित करती है– 
उत्‍तर - IPCONFLG 



प्रश्‍न 39-रियल टाइम वीडियो चैट और वेबकास्टिंग करने के लिए किस डिवाइस का प्रयोग किया जाता है- 
उत्‍तर - वैबकैम 



प्रश्‍न 40-रिस्‍टोर, मीनिमाइज या मैक्सिमाइज कमांड्स का प्रयोग करके विन्‍डो मेनू खोलने के लिए, कौन सी SHORTCUT KEY है- 
उत्‍तर - ALT+ SPACEBAR 



प्रश्‍न 41-C, BASIC, COBOL and JAVA..........लेंग्‍वेज के उदाहरण है- 
उत्‍तर - HIGH-LEVEL 



प्रश्‍न 42-LINUX में टर्मिनल स्‍क्रीन को क्लियर करने के लिए कौन से कमाण्‍ड का प्रयोग किया जाता है- 
उत्‍तर - CLEAR 



प्रश्‍न 43-ऑपरेटिंग सिस्‍टम शब्‍दावली में, API किसका संक्षिप्‍त रूप है- 
उत्‍तर - APPLICATION PROGRAMMING INTERFACE 



प्रश्‍न 44-कम्‍प्‍यूटर हार्डवेयर के मूल निर्माता द्वारा प्रमाणित गति से तीव्र गति पर काम करने के कॉन्फिगरेशन को क्‍या कहा जाता है– 
उत्‍तर - OVERCLOCKING 



प्रश्‍न 45-स्‍मार्ट कार्ड तकनीकों में, SIM का अर्थ है- 
उत्‍तर - SUBSCRIBER IDENTITY MODULE 



प्रश्‍न 46-BLU-RAY डिस्‍क द्वारा कौन से फाइल सिस्‍टम का प्रयोग किया जाता हैं- 
उत्‍तर - UDF 



प्रश्‍न 47-SCSI का पूरा अर्थ.......... है- 
उत्‍तर - SMALL COMPUTER SYSTEM INTERFACE 



प्रश्‍न 48-CPU की गति का वर्णन करने के लिए किस परिभाषित शब्‍द का प्रयोग किया जाता है- 
उत्‍तर - CLOCK CYCLE 



प्रश्‍न 49-कौन संख्‍याओं पर अंकगणित एवं बिटवार ऑपरेशन करता है- 
उत्‍तर - ARITHMETIC LOGIC UNIT (ALU) 



प्रश्‍न 50-किसे "EARLIEST SUPER COMPUTER" के रूप में संदर्भित किया जाता है- 
उत्‍तर - UNIVAC LARC 

1 टिप्पणियाँ

thank you for connecting with us.

  1. Water Hack Burns 2lb of Fat OVERNIGHT

    Well over 160,000 women and men are trying a easy and SECRET "water hack" to drop 1-2 lbs every night while they sleep.

    It's painless and works with everybody.

    Here are the easy steps for this hack:

    1) Grab a glass and fill it with water half full

    2) Then use this awesome HACK

    and be 1-2 lbs lighter as soon as tomorrow!

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

thank you for connecting with us.

और नया पुराने