प्रश्न 1-Computer किसी भी डाटा को स्टोर करता है-
उत्तर - 0 एवं 1 के रूप में
प्रश्न 2-OAS का full form –
उत्तर - Office Automation System
प्रश्न 3-HTML द्वारा Coding करके बनाए जाने वाले वेब पृष्ठों की क्या extension होती है-
उत्तर - .html या .htm
प्रश्न 4-Short cut key F1 का use-
उत्तर - Help window खोलना
प्रश्न 5- Short cut key F2 का use–
उत्तर - Rename
प्रश्न 6-Short cut key F3 का use-
उत्तर - फाइल या फोल्डर खोजना
प्रश्न 7-MS-Excel में 'CLEAN' एक..........फंक्शन है-
उत्तर - टेक्सट
प्रश्न 8-MS-Excel में 'ACCRINT'एक..........फंक्शन है-
उत्तर - वित्तीय
प्रश्न 9-MS-Excel के ......... मेन्यू में पाई (pie) ऑप्शन उपलब्ध होता है-
उत्तर - इन्सर्ट
प्रश्न 10-MS-POWER POINT के किस मेन्यू में two content ऑप्शन उपलब्ध है-
उत्तर - न्यू स्लाइड
प्रश्न 11- रोटेशनल डिले टाइम को.........भी कहते हैं-
उत्तर - लेटेन्सी
प्रश्न 12-क्वेरी लेंग्वेज...........जनरेशन में आती है-
उत्तर - चतुर्थ
प्रश्न 13-A.I. की कौर भाषा है-
उत्तर - लिस्प
प्रश्न 14-प्रोग्रामिंग भाषाओं में मल्टीथ्रेड कन्सेप्ट..............में प्रारम्भ हुआ था-
उत्तर - 3 GL
प्रश्न 15-DNS एक................ है –
उत्तर - हारिजान्टल नेमिंग सिस्टम
प्रश्न 16-टेलनेट सेवा के द्वारा हम............ चलाते हैं-
उत्तर - रिमोट प्रोग्राम
प्रश्न 17-वर्तमान में IP address...........होता है-
उत्तर - 4 बाईट का
प्रश्न 18-ऑक्टल नंबर प्रणाली का आधार क्या है-
उत्तर - 8
प्रश्न 19-कम्प्यूटर का कौन-सा भाग प्रयोग के सम्पादन को सिलेक्ट इंटरप्रेट्स और मानीटर करता है-
उत्तर - CPU
प्रश्न 20-MSI का full form-
उत्तर - MEDIUM SCALE INTEGRATION
प्रश्न 21-KEYBOARD.......डिवाइस का एक प्रकार है-
उत्तर - इनपुट
प्रश्न 22-MS-Excel में hyperlink के लिए shortcut key-
उत्तर - Ctrl+K
प्रश्न 23-कौन सी shorcut key, MS-Word में स्पेलिंग की जांच के लिए प्रयोग किया जाता है-
उत्तर - F7
प्रश्न 24-एक दूरस्थ मशीन से एक स्थानीय मशीन पर डेटा प्राप्त करने को........ कहा जाता है-
उत्तर - Downloading
प्रश्न 25-विंडोज टास्कबार की डिफॉल्ट उपस्थिति..........है-
उत्तर - स्क्रीन के निचले भाग पर
प्रश्न 26-ओपन ऑफिस किस प्रकार के ओपन- सोर्स का उदाहरण है-
उत्तर - एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
प्रश्न 27-इनपुट/आउटपुट डिवाइस के संदर्भ में, एमआईआर का अर्थ...........है-
उत्तर - मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिकग्निशन
प्रश्न 28-8 बिट का उपयोग करके उत्पन्न किये जा सकने वाले अद्वितीय कोड की कुल संख्या...........है-
उत्तर - 256
प्रश्न 29-'संग्रहित प्रोग्राम अवधारणा'......... द्वारा पेश की गयी थी-
उत्तर - जॉन वॉन न्यूमैन
प्रश्न 30-कम्प्यूटर नेटवर्क के संबंध में, VPN का पूर्ण नाम..........है-
उत्तर - वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
प्रश्न 31-OSI रिफरेन्स मॉडल में कुल कितनी लेयर होती है-
उत्तर - 7
प्रश्न 32-किसी सेल में एडिट किये हुए मान को रद्द करने के लिए...........कुंजी दबाएं-
उत्तर - Esc
प्रश्न 33-OpenOffice Calc,..........का एक उदाहरण है-
उत्तर - Spreadsheet
प्रश्न 34-किसी पैराग्राफ पर एक साथ तीन क्लिक करने से......... सेलेक्ट होगा-
उत्तर - पूरा पैराग्राफ
प्रश्न 35-New Document को open करने के लिए shortcut key-
उत्तर - Ctrl+N
प्रश्न 36-विंडोज सिस्टम में फाइल्स और फोल्डर्स.........स्ट्रक्चर में ऑर्गनाइज्ड होते हैं-
उत्तर - ट्री
प्रश्न 37-फाइल सिस्टम के संबंध में, PDF का पूर्ण नाम है-
उत्तर - पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट
प्रश्न 38-पैटर्न मिलान के माध्यम से फाइल सर्च करने में, वाइल्ड कार्ड कैरेक्टर का अर्थ होता है–
उत्तर - एक अकेला कैरेक्टर
प्रश्न 39-इन्टरनेट एक्स्प्लोरर में इनप्राइवेट ब्राउजिंग करने की शॉर्टकट कुंजी.......... है-
उत्तर - Ctrl+Shift+P
प्रश्न 40-ग्राफिक्स मॉनीटर का रिजॉल्यूशन पूरे स्क्रीन पर.........की संख्याओं को दर्शाता है-
उत्तर - डॉट्स (पिक्सल्स)
प्रश्न 41-एक विशेष विण्डो जिसे आगे बढने से पहले यूजर से इनपुट की आवश्यकता होती है, कहलाती है-
उत्तर - डायलॉग बॉक्स
प्रश्न 42-ऑपरेटिंग सिस्टम को मैमोरी में लाने के प्रोसेस को........... कहा जाता है-
उत्तर - बूटिंग
प्रश्न 43-विंडो को मैक्सीमाइज करने के बाद, मैक्सीमाइज बटन..........बटन में बदल जाता है-
उत्तर - स्प्लिट
प्रश्न 44-File System के संबंध में, NTFS का अर्थ है–
उत्तर - NEW TECHNOLOGY FILE SYSTEM
प्रश्न 45-16 बिट मैमोरी एड्रेस रजिस्टर (MAR) में स्टोर हो सकने वाला सबसे बड़ा मैमोरी एड्रेस..........है-
उत्तर - 65535
प्रश्न 46-एक संगठन का निजी स्वामित्व वाला लोकल एरिया नेटवर्क जो TCP/IP का तथा अन्य इंटरनेट स्टैन्डर्ड प्रोटोकॉल का उपयोग करता है उसे क्या कहते हैं-
उत्तर - इंट्रानेट
प्रश्न 47-वर्ल्ड वाइड वेब के संदर्भ में, URL का अर्थ है-
उत्तर - UNIFORM RESOURCE LOCATOR
प्रश्न 48-इंटरनेट किसका सबसे प्रसिद्ध उदाहरण है-
उत्तर - WAN
प्रश्न 49-जब एक पंक्ति टेक्स्ट से भर जाती है तब स्वचालित रूप से अगली पंक्ति पर जाने को क्या कहा जाता है-
उत्तर - वर्ड रैप
प्रश्न 50-विण्डोज एक्स्प्लोरर में, यदि एक फोल्डर आइकोन के बाईं ओर कोई धनात्मक चिन्ह नहीं है, तो इसका अर्थ है कि फोल्डर में..........नहीं है-
उत्तर - सबफोल्डर
एक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.