जी-मेल एकाउंट बनाने के लिए ये स्टेप अपनाएं-
1. सबसे पहले अपने फ़ोन में Gmail Application को खोलें और ऊपर राइट साइड के आइकन पर क्लिक करें। अब Add another account पर क्लिक करें।
2. अगले पेज में आने के बाद दिए हुए अकाउंट में से Google पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आप Create Account पर क्लिक करके, अकाउंट का प्रकार सिलेक्ट करें। यदि आप व्यक्तिगत अकाउंट बनाना चाहते हैं तो For myself पर क्लिक करें और यदि आप बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो To manage my business पर क्लिक करें।
4. अब आप अपना First Name और Last Name डालकर Next पर क्लिक करें।
5. इसके बाद आप अपनी जन्मतिथि और जेंडर सिलेक्ट करके Next पर क्लिक करें। (नोट: 13 साल से कम उम्र होने पर उसे चाइल्ड अकाउंट माना जाता है।)
6. अगले स्टेप में आप अपने पसंद का Gmail Address का नाम डालें या दिए हुए Suggestion में से सिलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
7. यहां पर आप Gmail Address की जगह मोबाइल नंबर का उपयोग करके भी Gmail Address बना सकते हैं। उसके लिए Use mobile पर क्लिक करें। और अपना मोबाइल नंबर डालकर Next करें। इसके बाद गूगल आपको एक 6 Digit Code भेजेगा जिसे डालकर Next करें।
8. इसके बाद अपना Password बनाएं और पासवर्ड को Confirm करके Next करें।
9. अगले पेज में Add Phone number का ऑप्शन आएगा। यदि आप फोन नंबर डालना चाहते हैं तो Yes, I am in पर क्लिक करें या फिर Skip पर क्लिक करके आगे बढ़ जाएं।
10. इसके बाद Review
10. इसके बाद Review your account info. में अपने जीमेल अकाउंट की जानकारी चेक करें और Next पर क्लिक करें।
11. गूगल की Privacy and Terms पर आने पर I agree पर क्लिक करें।
12. अब अपना Gmail अकाउंट सिलेक्ट करें। यहां पर आप अपने Gmail ID पर आने वाले Email देख सकते हैं।
अब आपका जीमेल अकाउंट तैयार है।
एक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.