प्रश्न 1- क्लासरूम न जाकर कम्प्यूटर तथा इंटरनेट के जरिए अध्यपन के लोकप्रिय तरीके को कहा जाता है।
उत्तर - ई - लर्निग ।
प्रश्न 2- ई - व्यापार ( E - Commerce ) का अर्थ है।
उत्तर - इंटरनेट पर व्यापार ।
प्रश्न 3- जो वायरस हार्ड डिस्क का बूट सेक्टर खराब कर देता है। क्या कहलाता है।
उत्तर - बूट सेक्टर वायरस ।
प्रश्न 4- सम्पूर्ण लैन नेटवर्क को संक्रमित करने के लिए कौन कुख्यात है।
उत्तर - वर्म्स ।
प्रश्न 5- वायरस का पहला व्यवसायिक इस्तेमाल कब हुआ था।
उत्तर - 1985 ई. में ।
प्रश्न 6- 'वेलकम टू द डंगियॉन' संदेश किस वायरस की पहचान है।
उत्तर - ब्रेन ।
प्रश्न 7- रैनड्रॉप्स किस प्रकार का वायरस है।
उत्तर - EXE और COM वायरस ।
प्रश्न 8- बार कोड प्रणाली के सन्दर्भ में क्यूआर (QR) का क्या अर्थ है।
उत्तर - क्विक रिस्पांस कोड ।
प्रश्न 9- वह कौन सा कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर उपयोग में न होने की स्थिती में स्क्रीन को ब्लैंक कर देता है। या गतिशील छवियों या पैटर्न से भर देता है।
उत्तर - स्क्रीनसेवर ।
प्रश्न 10- उस लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषा को पहचाने जिसका उपयोग मल्टीमीडिया वेब पेजों को बनाने के लिए किया जाता है।
उत्तर - जावा ।
प्रश्न 11- किसी ऑफिस में अलग – अलग कम्यूटर को जोडने के लिए .............. यन्त्र का प्रयोग किया जाना चाहिए ।
उत्तर - हब !
प्रश्न 12- राऊटर एक ............... के समान कार्य करता है।
उत्तर - ब्रिज !
प्रश्न 13- उस प्रोग्राम या सर्विस का नाम क्या है जो ई मेल संदेश देखने की सेवा प्रदान करता है।
उत्तर - ई मेल क्लाइंट !
प्रश्न 14- इन्टरनेट पर सर्वर को ............. भी कहा जाता है।
उत्तर - होस्ट !
प्रश्न 15- वेब पेज में जिस शब्द पर क्लिक करने से दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है, उसे कहते है
उत्तर - हाइपरलिंक !
प्रश्न 16- एक ऐसी तकनीक जो रेडियो फ्रिक्वेंसी को टाइम स्लॉट में विभाजित करती है , उसे क्या कहते है।
उत्तर - TDMA !
प्रश्न 17- सारे लॉजिकल कार्य .......... द्वारा किये जाता है।
उत्तर - ALU !
प्रश्न 18- फाइल डिलीट करने के बाद .......... में भेज दी जाती है।
उत्तर - रीसाइकल बिन में !
प्रश्न 19- वर्ड में सिम्बॉल ............... पर उपलब्ध होते है।
उत्तर - इंसर्ट मेनू !
प्रश्न 20- मल्टीमीडिया सॉफ्टवेयर में इमेल , टेक्ट , एनीमेशन आदि होते है , जबकि ग्राफिक्स सॉफ्टवेयर में सिर्फ ............ होते है।
उत्तर - इमेज !
प्रश्न 21- किसी बाहरी स्त्रोत से आती है और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर में फीड की जाती है, उस सूचना को क्या कहते है।
उत्तर - इनपुट ।
प्रश्न 22- प्रिन्ट के लिए कौन सा मेनु सिलेक्ट किया जाता है।
उत्तर - फाइल ।
प्रश्न 23- कट, कॉपी, और पेस्ट करने के लिए कौन सा मेनू सिलेक्ट किया जाता है।
उत्तर - एडिट ।
प्रश्न 24- विद्यमान डॉक्यूमेंट को परिवर्तित करना डॉक्यूमेंट की क्या कहलाता है।
उत्तर - एडिटिंग ।
प्रश्न 25- समग्र डॉक्यूमेंट सिलक्ट करने के लिए किस की को प्रयुक्त किया जाता है।
उत्तर - Crtl + A !
प्रश्न 26- टेस्ट आधारित डॉक्यूमेंट तैयार करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते है।
उत्तर - वर्ड प्रोसेसर ।
प्रश्न 27- स्प्रेडशीट प्रोग्राम में किसके संबंध वर्कशीट और डॉक्यूमेंट होते है।
उत्तर - वर्कबुक ।
प्रश्न 28- सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है।
उत्तर - DOC !
प्रश्न 29- किसी कॉलम में टेक्स्ट प्राय: कौन सा अलाइन होते है।
उत्तर - लेफ्ट अलाईन ।
प्रश्न 30- डाइरेक्टरी के अंदर की डाइरेक्टरी को कहा जाता है।
उत्तर - सब डाइरेक्टरी ।
प्रश्न 31- ओरेकल है।
उत्तर - डाटाबेस सॉफ्टवेयर ।
प्रश्न 32- असेम्बलर का कार्य है।
उत्तर - असेम्बली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना ।
प्रश्न 33- वह बिंदु जिस पर डाटा कंप्यूटर में प्रवेश करता है। या निकलता है। उसे कहा जाता है।
उत्तर - टर्मिनल ।
प्रश्न 34- विश्व का प्रथम कंप्यूटर नेटवर्क माना जाता है।
उत्तर - ARPANET !
प्रश्न 35- लिनक्स एक उदाहरण है।
उत्तर - ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का ।
प्रश्न 36- सॉफ्टवेयर कोड में त्रुटियां ढूंढने की प्रक्रिया को कहा जाता है।
उत्तर - डीबगिंग ।
प्रश्न 37- कंम्प्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है।
उत्तर - चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को ।
प्रश्न 38- एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थपूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है।
उत्तर - प्रोसेसर ।
प्रश्न 39- CRAY क्या है।
उत्तर - सुपर कंम्प्यूटर ।
प्रश्न 40- टेलीप्रोसेसिंग तथा टाइमशेयरिंग का प्रयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर में हुआ ।
उत्तर - तृतीय पीढ़ी ।
Strange "water hack" burns 2 lbs in your sleep
जवाब देंहटाएंWell over 160 thousand women and men are hacking their diet with a easy and SECRET "liquid hack" to drop 2 lbs each and every night as they sleep.
It's effective and it works on everybody.
You can do it yourself by following these easy steps:
1) Go get a drinking glass and fill it with water half the way
2) Then learn this amazing HACK
and you'll be 2 lbs lighter in the morning!
एक टिप्पणी भेजें
thank you for connecting with us.